श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता की याचिका एसीबी कोर्ट ने की खारिज
रांचीः श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता की डिस्चार्ज पीटिशन पर शुक्रवार को एसीबी कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई जज प्रकाश झा की अदालत में हुई. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने मंत्री के डिस्चार्ज पीटिशन को खारिज कर दिया. बताते चलें कि यह मामला बीस करोड़ बीज घोटाला से जुड़ा है. जहां मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत अन्य पर आरोप लगे हैं. मालूम हो कि इसी मामले में भोक्ता एक बार गिरफ्तार भी हो चुके हैं.

