कटौना में श्रमिक चौपाल का आयोजन
खुसरूपुर/पटना। भारत सरकार श्रम व रोजगार मंत्रालय राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा व विकास बोर्ड के तत्वावधान में प्रेम यूथ फाउंडेशन के सहयोग से प्रखण्ड के कटौना में श्रमिक चौपाल का आयोजन किया गया । मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय निदेशक विनोद जोशी ने कहा कि श्रमिको के कल्याण के लिए केंद्र सरकार प्रतिवद्ध है। दर्जनों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है । श्रमिको को योजनाओं के बारे में जगरूकता लाने के लिए यह चौपाल आयोजित किया गया है । उन्होंने सभी श्रमिको से ई श्रम कार्ड, आभा कार्ड, लेवर कार्ड बनबाने का अपील किया है उन्होंने बताया कि भी तक सैंकड़ो लोगो का कार्ड निःशुल्क बनाया जा रहा है । वहीँ फाउंडेशन के स्वयंसेवक गोपी कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा । श्रमिको के उत्थान के लिए फाउंडेशन हर स्तर पर मदद को तैयार है । मौके पर पूर्व मुखिया जनार्दन कुमार,सुनील कुमार, सुकेश कुमार, रॉकी कुमार,डब्लू कुमार मौजूद रहे ।