कोसी के लाल ने मेघालय के भाजपा नेता का रैकेट पकड़ा, चलाता था वैश्यालय
संजय सोनी
सहरसा:कोसी के लाल ने मेघालय के वेस्ट गारो हिल जिले में भाजपा नेता के फार्म हाउस में छापेमारी कर नाबालिग से वेश्यावृति कराने एवं वेश्यालय चलाने का पर्दाफाश किया है। बिहार के मधेपुरा जिला के सिहेंशवर प्रखंड अंतर्गत रामपट्टी निवासी सेवानिवृत एसडीओ लीलानंद सिंह के आईपीएस पुत्र व ईस्ट जैंतिया हिल्स के एसपी विवेकानंद सिंह ने मेघालय के क्षेत्रों में एक से एक उग्रवादियों को पकड़ने का काम किया है और अब मेघालय के भाजपा उपाध्यक्ष बर्नाड एन मारक के रिम्पू बगान स्थित फार्म हाउस में चकला संचालन के कई साक्ष्यों के साथ बेनकाब कर दिया।
भाजपा नेता के स्वामित्व वाले फार्म हाउस में चल रहे वेश्यालय में पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग 6 बच्चे सहित 73 लोगों को गिरफ्तार किया ।
अधिकारियों का दावा है कि इस फार्म हाउस में अनैतिक कार्य संचालित हो रहे थे। आरोपी भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष बताया जा रहा है।
छापामारी में बंद कमरे से बरामद सभी 6 बच्चों की हालत दयनीय थी। बरामद बच्चों में 4 लड़के एवं 2 लड़कियां शामिल थी। पुलिस ने बच्चों से पूछताछ के बाद फार्म हाउस से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि वेश्यालय संचालित किए जा रहे थे।
400 बोतल शराब व 500 कंडोम की बरामदगी हुई।
रिसॉर्ट का मालिक बर्नार्ड एन मारक गारो हिल स्वायत्त जिला परिषद के एक निर्वाचित सदस्य हैं। इसके अलावा प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भी है। इस मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
एसपी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर फार्म हाउस पर छापा मारा गया था।

