6 अप्रैल का राशिफल और पंचांग जानिए पंडित सुनील तिवारी से……

1.मेष राशिफल  आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा। आपके खर्चों में बढ़ोतरी नजर आएगी, जिस कारण से आपका मन भयभीत रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक कार्य मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे.

2. वृष  राशिफल आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आपके मन में एक अजीब सा डर बना रहेगा, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे .

3.मिथुन राशिफल आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा, क्योंकि विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को व्यापार में लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, जिन्हें पहचानकर उन पर अमल करेंगे और व्यापार में खूब लाभ कमाएंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को कोई नया ऑफर मिल सकता है.

4. कर्क राशिफल आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें आपको अपना पक्ष अवश्य रखना होगा, नहीं तो लोग आपको झुठा समझेंगे।

5.सिंह राशिफल आज के दिन आपके मन में उत्साह बना रहेगा, क्योंकि परिवार में आप छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे जिससे आप अपनी सारी थकान और तनाव को दूर रखेंगे।

6.कन्या राशिफल आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा, जिनसे उन्हें धन लाभ भी होगा,

7.तुला राशिफल  आज का दिन आपकी महत्वकाक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आपको अपने जीवनसाथी से अपनी कुछ मन की बातों को साझा करना होगा, नहीं तो आपको मानसिक तनाव बढ़ सकता है .

8.वृश्चिक राशिफल आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ परेशानी भरा रहेगा, क्योंकि आपको अत्यधिक ताला भुना खाने से पेट दर्द, गैस, उल्टी और दस्त आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जिनको आपको नजरअंदाज नहीं करना है व समय पर डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना है। माताजी से यदि कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें चुप रहना बेहतर रहेगा,

9.धनु राशिफल आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। यदि आपका कोई मामला कोर्ट कचहरी से संबंधित है, तो उनमें आपको राहत मिलती दिख रही है।

10.मकर राशिफल आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण मंगलमय रहेगा सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आप कार्यक्षेत्र में सबके साथ अच्छे से पेश आएंगे, जिसके कारण आप अपना काम आसानी से कर सकते हैं

11.कुंभ राशिफल आज का दिन कामकाज से जुड़े लोगों के लिए उत्तम रहेगा, लेकिन यदि आप अपने आलस्य को भगाकर कामों की ओर अग्रसर होंगे, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे।

12.मीन राशिफल आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप अपने पुराने मित्र से मिलकर कुछ पुराने गिले-शिकवे दूर करेंगे,
6.4.2022 का पंचांग. तिथि पंचमी 18:00:51
पक्ष शुक्ल
नक्षत्र रोहिणी 19:38:38
योग आयुष्मान 08:36:06
करण बालव 18:00:51
वार बुधवार
माह (अमावस्यांत) चैत्र
माह (पूर्णिमांत) चैत्र
चन्द्र राशि वृषभ
सूर्य राशि मीन
रितु वसंत
आयन उत्तरायण
संवत्सर शुभकृत
संवत्सर (उत्तर) राक्षस
विक्रम संवत 2079
विक्रम संवत (कर्तक) 2078 विक्रम संवत
शाका संवत 1944
सौर प्रविष्टे 23, चैत्र
सूर्योदय 05:37:36 सूर्यास्त 18:04:51
दिन काल 12:27:15 रात्री काल 11:31:48
चंद्रोदय 08:48:24 चंद्रास्त 22:47:21मुहूर्त
राहू काल 11:51 – 13:25 अशुभ
यम घंटा 07:11 – 08:44 अशुभ
गुली काल 10:18 – 11:51
अभिजित 11:26 -12:16 अशुभ
दूर मुहूर्त 11:26 – 12:16 अशुभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *