बीजेपी का मतलब हो गया है भ्रष्टाचारी जुटाव पार्टी :दीपंकर भट्टाचार्य

अनूप कुमार सिंह
भोजपुर(आरा)यह चुनाव कोई आम चुनाव नही है! इसकी तुलना 2004 के चुनाव से किया जा सकता है। जहाँ एक तरफ गुजरात दंगों से जल रहा था ,और बीजेपी इंडिया साइनिंग का नारा दे रहा थे।उक्त बातें भाकपा (माले )के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कही।वे शुक्रवार को भाकपा(माले) जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 400 के पार का नारा दे रहें हैं। वहीं उनके मंत्री यह बता रहे हैं,कि इसलिये कि संविधान में ज्यादा से ज्यादा अपने हिसाब से बदलाव किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी भाजपा के इस खतरनाक इरादे को समझ चुका है। इसलिए उसने वीवीपैट का सम्पूर्ण वेरिफाई करने की बात कही गई है।ताकि ईवीएम के जरिये की जा रही गड़बड़ी को रोका जा सके जिससे वोटर सन्तुष्ट हो सके।
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि इलेक्ट्रोल बांड घोटालों का भंडार है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि यह संविधान विरोधी काम है। मोदी जी बोल रहे हैं कि जो लोग इसका विरोध कर रहें हैं। उन्हें पछताना पड़ेगा। क्या यह उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट को दी गई धमकी नही है?
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अब तक का सबसे भ्रष्ट सरकार है। बीजेपी सबसे भृष्ट पार्टी है। बीजेपी कह रही है हम भ्रष्टाचारियों को छोड़ेंगे नहीं। लेकिन हम देख रहे हैं कि सभी भृष्टाचारियों को बीजेपी में जुटाया जा रहा है। इसलिए बीजेपी का नाम हो गया है – भ्रष्टाचारी जुटाव पार्टी। पिछले दस साल में बीजेपी द्वारा 400 विधायक खरीदे गए हैं।
उन्होंने कहा कि आज विपक्ष पर चौतरफा हमला किया जा रहा है। अगर चुनाव में विपक्ष ना हो तो कैसा चुनाव? बीजेपी चाहती हैं कि यह चुनाव हम अकेले लड़े।. लेकिन जनता समझ गई है। वह अपने रोजगार, महंगाई, आर्थिक संकट, सुरक्षा, के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहती है। इस चुनाव में एक तरफ भाजपा है दूसरी तरफ देश की सपूर्ण जनता है।
उम्मीदवारों के बारे में
उन्होंने कहा कि हमारे लोकसभा उम्मीदवार सुदामा प्रसाद पिछले दस साल से विधानसभा सभा मे किसानों, छात्र – युवाओं शिक्षा – रोजगार, छोटे दुकानदारों के सवाल उठाते रहें हैं । अब समय आ गया है कि यह सवाल लोकसभा में उठे।
उसी तरह अगिआंव में मनोज मंज़िल को अगिआंव के जनता ने करीब 90 हजार वोट से जीता कर भेजी थी और मनोज मंजिल जनता के सवालों को लेकर लगतार सड़क से लेकर विधानसभा में लड़ते रहे हैं। करोना काल मे जनता के लिए सैकड़ों पर रहें हैं। वैसे विधायक को फर्जी केस में जेल भेज देना यह अगिआंव के जनता का अपमान हैं। इसका जवाब जनता देगी।
*चलेगा जोरदार चुनाव कैम्पेन : कारपोरेट इलेक्ट्रोल बांड के मुकाबले जनता का कूपन
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास इलेक्ट्रोल बांड का जो भ्रष्टाचार का पैसा है, कॉरपोरेट का पैसा है उसका मुकाबला हम जनता का कूपन से देंगे। हर घर चलो अभियान के तहत बीस का कूपन और वोट मांगेंगे।
11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयंती और 14 को अम्बेडकर जयंती गांव – गांव में मनाएंगे।
ज्योतिबा फुले अग्रजों के दौर में अशिक्षा के खिलाफ शिक्षा, महिलाओं के शिक्षा के लिए संघर्ष किया था। पूरे देश मे शिक्षा अधिकार दिवस मनयेगे।
22 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस को अपने शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
ईद और रामनवमी के मौके पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील
कामरेड दीपंकर ने कहा कि अभी ईद और राम नवमी आ रहा है । हमने पिछले साल देख बिहार के कई जगहों पर सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ा गया। हम आपके माध्यम से पूरे भोजपुरवासियो, मतदाता बन्धुओं से अपील करेंगे कि पुर शांति से सद्भाव के साथ मनाए।
*चुनाव के मुद्दे
उन्होंने कहा कि चुनाव किसी मंदिर – मस्जिद, धार्मिक इरादों पर नही बल्कि किसान के सवाल, छात्र – नौजवनों के रोजगार के सवाल, मिड – मील , आशा – आंगनबाड़ी कर्मियों के मानदेय के सवाल, छोटे दुकानदारों के सवाल पर हो । उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता चुनाव को जनांदोलन में बदल देने की पुरजोर कोशिश करेंगे।
इस वार्ता में दीपंकर भट्टाचार्य, रास्ट्रीय महासचिव, कुणाल, राज्य सचिव बिहार, मीणा तिवारी, ऐपवा रास्ट्रीय महासचिव, रामेश्वर प्रसाद, पूर्व सासंद आरा, जवाहरलाल सिंह, जिला सचिव , भोजपुर, राजू यादव, केंद्रीय कमिटी सदस्य, कॉमरेड सुदामा प्रसाद, तरारी विधायक व लोकसभा उम्मीदवार, भाकपा – माले, शिवप्रकाश रंजन*, अगिआंव विधानसभा, उप चुनाव उम्मीदवार, भाकपा – माले, कयामुद्दीन अंसारी, राज्य सचिव इंसाफ मंच,आर नगर सचिव दिलराज प्रीतम,राजनाथ राम, जिला स्थाई समिति सदस्य भोजपर शामिल थे।
इस मौके पर भाकपा(माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य रामजी राय और केंद्रीय कमेटी सदस्य सन्तोष सहर समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *