बिहार के अस्पतालों में अब मुफ्त होगा किडनी ट्रांसप्लांट
गणादेश ब्यूरो
पटनाः बिहार में अब किडनी के मरीजों को राहत मिलेगी। राज्य के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलेगी। यही नहीं आपरेशन के बाद दवाओं पर होने वाले खर्च का वहन भी सरकार ही करेगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। बताते चलें कि किडनी ट्रांसप्लांट पर 10 से 15 लाख रुपये तक का खर्च आता है। ऐसे में सामान्य व गरीब परिवारों के लिए यह संभव नहीं हो पाता। वे बीमारी के कारण असमय काल के गाल में समाते हैं। ऐसे में सरकार का यह फैसला उन मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं है। वहीं राज्य के अस्पतालों में अब तक कई प्रकार के आपरेशन के साथ ही करीब तीन सौ तरह की मुफ्त दवाएं दी जा रही हैं। इसके अतिरिक्त कई प्रकार की जांच भी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होती है। इसके अलावा राज्य के निवासी कैंसर, हृदय रोग समेत 14 प्रकार की अलग-अलग बीमारियों और इनके आपरेशन पर होने वाला खर्च की प्रतिपूर्ति की व्यवस्था भी है। इसके लिए बकायदा स्वास्थ्य विभाग की कमेटी भी गठित है। अभी हाल ही में सरकार ने मस्कूलर डिस्ट्राफी जैसी बच्चों को होने वाली बीमारी को भी राज्य की बीमारियों की सूची में शामिल किया है। इस बीमारी के इलाज के लिए पीड़ित परिवार को सरकार एक मुश्त छह लाख रुपये इलाज के लिए देती है।