खूंटी के लतरातू डैम को प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में किया जा रहा विकसित

खूंटी: उपायुक्त शशिरंजन के निर्देश पर सूचना एवं जनसंपर्क खूंटी के सहयोग से लतरातू डैम में परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से खूंटी में फिल्म शूटिंग / पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान विशेषकर फिल्म के क्षेत्र में योगदान देने वाले फिल्म निर्माताओं के साथ चर्चा की गई। संजीव वर्मा,  प्रोड्यूसर कम लाइन प्रोड्यूसर, पी.के झा दूरदर्शन के पूर्व डायरेक्टर, तीन नैशनल अवॉर्ड विनर एवं फिल्म निर्माता, मेघनाथ, FTII के महेश मांझी, कर्मा प्रोडक्शन के प्रोपराइटर, कलीमुल्ला कबीर, फिल्म निर्माता, आनंद ठाकुर, फिल्म डायरेक्टर, रेडियो खांची शामिल थे।
चर्चा के दौरान फिल्म शूटिंग संभावनाओं पर चर्चा की गई।प्राकृतिक सौंदर्य से बहुत ही सुन्दर जिला और यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि फिल्मों की शूटिंग करने आय कलाकार के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी। उन्होने कहा कि फिल्म के बढ़ते हुए कदम से स्थानीय लोगों को भी इससे रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि कोई भी फिल्म की शूटिंग किसी जगह होती है तो पूरा यूनिट आता है। उनके रहने खाने एवं अन्य चीजों की जरूरत पड़ती। इसका प्रत्यक्ष लाभ यहां के स्थानीय लोगों को मिलेगा। खूंटी जिले में अन्य जिलों के लिए उदाहरण बनने की क्षमता हैं।
चर्चा के क्रम में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि फिल्म शूटिंग की संभावनाओं को देखते हुए जिले में आवश्यक प्रबंधन किए जायेंगे। साथ ही जिले के उलीहातु में विशेष उलिहातु महोत्सव के आयोजन को लेकर जानकारी दी।
*उन्होंने बताया कि जिले में 3 स्टार होटल बनाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य स्विस कॉटेज, होमस्टे, रॉक क्लिमलिंग,  कैंपिंग, ट्रेकिंग की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही फूदी में ट्राइबल पार्क को विकसित करने की योजना बनाई जा रही है।*
*जिला स्तरीय परीक्षा के माध्यम से बच्चों का चयन कर स्कॉलरशिप उपलब्ध कराते हुए 10 चयनित बच्चों को एक्सपोजर विजिट कराया जाएगा। साथ ही उन्हें फिल्म की संभावनाओं पर शोध के लिए भी व्यवस्था की जाएगी।* ये बच्चे पर्यटन एंबेसेडर के रूप में कार्य करेंगे।
*देखने से ही सीखना है, पर्यटन/ फिल्म शूटिंग से संबंधित कार्यशाला का किया जाएगा आयोजन*
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि खूंटी में फिल्म शूटिंग की संभावनाओं को देखते हुए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। साथ ही समय – समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए जनजातीय संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा।
उपायुक्त की पहल से लतरातू डैम में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य लतरातु डैम को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। खूंटी जिले में पर्यटन स्थलों का विकास रोजगार के नए साधन के पथ प्रशस्त करता है। आगे उन्होंने कहा कि  क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए पर्यटन का भी विकास किया जाना आवश्यक है।
जिला प्रशासन के सौजन्य से सैलानियों की सुविधा के लिए लतरातु डैम के सुंदरीकरण हेतु व्यवस्थाएं की जा रही है।
इस दौरान उपायुक्त ने जलाशय का भ्रमण कर भौतिक स्थिति का जायजा लिया। पर्यटकों की सुविधा के लिये व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। मौके पर सभी ने बोटिंग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *