खूंटी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा पत्र

खूंटी: जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिला उपाध्यक्ष सुशील सांगा और जिला सचिव सयूम अंसारी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के मुताबिक जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा के द्वारा जिले के कार्यकर्ताओं का अपमान करने की बातों को उल्लेख किया गया है। साथ ही कहा कि एक साजिश के तहत जिले में संगठन को कमजोर किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के खूंटी आगमन पर जिला कांग्रेस के द्वारा शहर में होडिंग नहीं लगाना सहित कई बातों को कहा गया है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने मामले की जांच का भरोसा दिया है।
वहीं मामले में जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि जो मुझपर आरोप लगा रहे हैं उसे साबित करना होगा,अन्यथा पार्टी विरोधी कार्य करने पर बहुत जल्द वैसे लोगों पर संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में पौलूस पूर्ति,कुणाल कमल कच्छप,कैंसर खान,अख्तर अहमद,पवन साव सहित कई लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *