खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने छौ: नृत्य आखाड़ा का किया उद्घाटन

रांची: शिव पूजा समिति हाहाप में सोमवार को मण्डा पूजा सह झूलन का आयोजन धुमधाम से किया गया। मण्डा पूजा सह झूलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने छौ: नृत्य आखाड़ा का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। रात्रि में बंगाल के प्रसिद्ध महिला छौ: नृत्य उस्ताद सीमा रानी महतो एवं महिला छौ: नृत्य उस्ताद गीतामणि साबार के बीच छौ नृत्य का आयोजन किया गया। मंगलवार को सबेरे 5 बजे दहकते आग की अंगारों में भोक्ता एवं सोक्ताइन ने नंगे पैर में फुलकुंदी एवं भोक्ता झूलन का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि ग्राम हाहाप में पूरखों से मण्डा पूजा एवं भोक्ता झूलन का आयोजन होते आ रहा है। लगभग 45 फीट ऊंचाई पर भोक्ताओं ने झूलते हुए फुल बरसायें। बुढ़े बुजुर्गों का कहना है कि जिस वर्ष मण्डा पूजा एवं भोक्ता झूलन नहीं होता है उस वर्ष क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होती है जिसे किसानों की धान की खेती नहीं होती है। ग्रामीणों का कहना है कि भोक्ता झूलन में ग्रामीणों की काफी परेशानी से झूलन खूंटा को तैयार किया जाता था। लेकिन इस वर्ष से खिजरी के लोकप्रिय विधायक राजेश कच्छप के आशीर्वाद से उन्होंने अपने विधायक निधि से पक्का मण्डा खूंटा बना दिये। पक्का मण्डा खूंटा बन जाने से ग्रामीण काफी खुश हैं। मौके पर मुखिया नन्हे कच्छप, पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी, जगरनाथ मुण्डा, शशिभूषण सिंह मुण्डा, हरि सिंह मुण्डा, विजय मुण्डा, निकोलस मुण्डा, मेघनाथ पहान, बागनू मुण्डा, अर्चना मुण्डा, आरती कुजूर, बिरिश मिंज, रमेश मुण्डा, गुरुसहाय मुण्डा, छोटराय मुण्डा, नन्द किशोर प्रमाणिक, जितेन्द्र सिंह मुण्डा, चैतन मुण्डा, डेमका मुण्डा, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *