क्रिसमस की पूर्व संध्या पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने बिशप फेलिक्स टोप्पो को दी बधाई
रांची:खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने रविवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शुभकामना देने विशप हाउस पहुंचे। राँची के महाधर्माध्यक्ष बिशप फेलिक्स टोप्पो से मिलकर क्रिसमस की शुभकामनाएं दिया। मौके पर विधायक ने कहा कि
क्रिसमस समस्त मानवजाति के लिए प्रेम और शांति का संदेश लेकर आया है।

