मालटी गांव में पीसीसी पथ का खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया शिलान्यास
राँची :- नामकुम प्रखंड अंतर्गत मालटी गांव मुख्य पथ से सरना स्थल तक जाने वाले पी.सी.सी. पथ का शिलान्यास खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया। मौके पर द्वितीय वर्षगांठ सरना प्रार्थना सभा सह झण्डागाड़ी कार्यक्रम में उपस्थित सरना धर्मावली को संबोधित करते हुए कहा की हमारी आदिवासी की सरना धर्म में बहुत शक्ति है। हम सभी को सरना स्थल की बहुत शक्ति है। जब तक हम सरना स्थल की अतिक्रमण होने नहीं होने देंगे। आजकल हम लोग देखते है की बहुत जगह सरना स्थल की अतिक्रमण किया जाता है। विधायक की धर्मपत्नी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी को सरना मां आशीर्वाद दें। हमारे पूरा परिवार को सुख शांति रखें। मौके पर विधायक धर्मपत्नी रिया तिर्की, अधिवक्ता चंद्रभानु, मुखिया निशा उरांव, विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, राजू गाड़ी, राजदीप कच्छप, रघु कच्छप, धर्म अगुवा मुन्ना टोप्पो, बिरसा वार्ड सदस्य रोबर्ट लकड़ा, ग्राम पाहन बिरसा लकड़ा, संजू बाबा, रानी कुजूर, आरती कच्छप, सीमा लकड़ा, सोनी मिंज, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे

