खेरवार भोक्ता समाज के नेता रामनाथ गंझू ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की
रांची:भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र राय ने कह की रामनाथ गंझू के सामाजिक सक्रियता का सम्मान करता हूं । भोक्ता को आदिवासी की दर्जा का मांग वर्षों से चली आ रही थी जिसे मोदी सरकार ने आदिवासी का दर्जा देने का काम किया है ।
उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिकार आदिवासी का दर्जा देकर भोक्ता, खेरवार, गंझू के भावना को सम्मान देने का काम किया है।
श्री राय जी ने आगे कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चलने वाली सरकार में झारखंड का चिर हिरण हो रहा है उसके बचाव के लिए खेरवार भोक्ता समाज को आगे आकर इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने में भाजपा का साथ दे ।
उन्होंने कहा झारखंड सम्मान आ रहे है । झारखंड को भाजपा ने बनाया है और हम सब मिलकर एक झारखंड को संवारेंगे।
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि खेरवार भोक्ता आदिवासी समाज धैर्य पूर्वक अपने आदिवासी की मांग हो। मांग के लिए आंदोलन करता रहा । झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस सरकार ने कभी इनकी भावनाओं को पूरा नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सभी जाति, समाज की कदर करती हैं । मोदी सरकार ने आदिवासियों के लिए कई ऐसी ऐतिहासिक निर्णय लीये है ।
श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य में अराजकता की स्थिति है उससे बाहर निकलने के लिए पार्टी में शामिल सभी साथीगण अपने-अपने परिवार, मित्र एवं समाज के बीच जाकर भाजपा एवं एन डी ए के प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लें।
खेरवार भोक्ता संघ के वरिष्ठ नेता रामनाथ भोक्ता ने कहा कि खेरवार भोक्ता सामाज को कांग्रेस ने गड्ढे में डाला, मोदी जी ने निकाला ।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और धन्यवाद ज्ञापन लातेहर जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने किया ।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले में पूर्व JVM केंद्रीय कार्य समिति सह खेरवार भोक्ता समाज विकाश संघ केंद्रीय उपाध्यक्ष बहादुर गंझू , खेरवार भोक्ता समाज विकाश संघ बरियातू प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर साव, प्रयाग भोक्ता, बालदेव राणा, महादेव राणा, आदित्य साव, प्रकाश सिंह, जीतन गंझू, राजेश मिस्त्री, विनोद साव, आनन्द प्रजापति, बबलू केशरी, तेतर गंझू, तुलसी गंझू, लालधारी गंझू, शंकर ठाकुर, अध्यक्ष लातेहर प्रकाश गंझू, माणिकचंद गंझू, भोला गंझू, चंद्रिका गंझू, विनोद गंझू, पोखन साव शामिल रहे।