मान गए केजरीवाल, विपक्षी दलों की बेंगलुरु बैठक में लेंगे हिस्सा
नई दिल्ली : दिल्ली में केंद्र के ऑर्डिनेंस का विरोध कर रही आम आदमी पार्टी (आप) को कांग्रेस का साथ मिल गया है। पार्टी की ओर से फैसला किया गया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे। वहीं, शिरोमणिअकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया ने इसे अपवित्र गठबंधन करार दिया है।
मजीठिया ने तंज कसते हुए कहा है कि दोनों पार्टियों का एक छिपा हुआ गठबंधन है। ये बार-बार सामने आता रहता है। दरअसल उन्होंने इस मामले को लेकर एक ट्वीट कर कहा-आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ अपवित्र गठबंधन एक बार फिर उजागर! दिल्ली में प्रशासनिक शक्तियों की समाप्ति पर अध्यादेश के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को कांग्रेस पार्टी का समर्थन दर्शाता है कि दोनों पार्टियां एक हैं और उनका एक छिपा हुआ गठबंधन है जो फिर से सामने आ गया है।