लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए संयुक्त रूप से मतदाताओं ने ली प्रतिज्ञा
खूंटी:राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए संयुक्त रूप से मतदाता प्रतिज्ञा ली। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 की शुभकामनाएं दिया।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी संग उपस्थित लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे धर्म, वर्ग, जाति, भाषा, या किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और लोकतंत्र की मजबूती में योगदान देंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह दिन मतदाताओं को जागरूक करने और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर नए मतदाताओं का पंजीकरण, जागरूकता अभियान और मतदाता पहचान पत्र वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया में जनभागीदारी बढ़ाना और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम में 18 वर्ष के नए मतदाताओं को सांकेतिक रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता पहचान पत्र दिया गया। साथ हीं विधानसभा चुनावों के दौरान विभिन्न कोषांगों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों एवं बीएलओ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशस्तिपत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कार्य की सराहना करते हुए कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिला प्रशासन की पूरी टीम बधाई के पात्र है।