कस्तूरबा गांधी बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय कर्रा की छात्रा ले रही सोहराय पेंटिंग का प्रशिक्षण

खूंटी: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ बच्चों में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने, उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देशानुसार कस्तूरबा गांधी बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय कर्रा की छात्राओं को सोहराय पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कक्षा 6वीं से 12वीं तक कि छात्रा पढ़ाई के साथ साथ अपनी रुचि अनुसार सोहराय पेंटिंग का प्रशिक्षण ले रही है।
सोहराय पेंटिंग का प्रशिक्षण दे रही शिक्षिका मौसमी बड़ाईक ने बताया कि छात्राओं में सोहराय पेंटिंग सीखने को लेकर काफी रुचि है, पूरी उत्साह के साथ सभी प्रशिक्षण ले रही है। 15 दिनों के प्रशिक्षण में हीं सभी ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन सोहराय पेंटिंग किया है। जिसे विद्यालय के दीवारों पर भी देखा जा सकता है।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्रा स्मिता नागेशिया ने बताया कि झारखंड का सोहराय पेंटिंग देश भर में प्रसिद्ध है। विद्यालय की छात्राएं सोहराय पेंटिंग सीखकर इस क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। साथ हीं वह इसे अपने करियर के तौर पर भी चुन कर स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भर बन सकती है। उल्लेखनीय है कि सोहराय पेंटिंग झारखंड की प्राचीन कला है। पहले मिट्टी घर की दीवालों में सोहराय पेंटिंग की जाती थी। अब समय के साथ जूट बैग, फोल्डर फाइल, शाॅल, साड़ी, गमछा पर सोहराय पेंटिंग करके इन वस्तुओं का वैल्यू एडिशन किया जा रहा है। यह पेंटिंग लोग काफी पसंद कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *