अवैध अफीम की खेती रोकने हेतु कर्रा अंचल अधिकारी ने ग्रामप्रधान और चौकीदारों के साथ की बैठक
खूंटी: अवैध अफीम की खेती को रोकने एवं इसके विनष्टीकरण के प्रभावी उपायों पर शनिवार को कर्रा अंचल कार्यालय में बैठक हुई। अंचल अधिकारी वंदना भारती की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्राम प्रधानों एवं चौकीदारों के साथ कई बातों पर चर्च हुई।
अंचल अधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं चौकीदारों को अवैध अफीम की खेती पर सख्ती से नजर रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अफीम की अवैध खेती न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाज के लिए भी हानिकारक है। इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जागरूकता अभियान चलाने, गुप्त सूचना तंत्र को मजबूत करने और आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। अंचल अधिकारी ने यह भी कहा कि ग्राम स्तर पर समुदाय की सहभागिता से ही इस समस्या का समाधान संभव है।
बैठक में थाना प्रभारी, ग्राम प्रधान एवं चौकीदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।