युवा उत्सव के चित्रांकन प़तियोगिता में करण शर्मा प़थम हुए
पटना राष्ट्रीय प़ौद्धोगिकी संस्थान में नेहरू युवा केन्द्र, पटना के तत्वावधान में आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम में चित्रांकन प़तियोगिता और प़र्दशनी मे करण कुमार शर्मा प़थम हुए
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने न्यायिक मण्डल के निर्णय के बाद यह घोषणा की और शुभकामनाएँ देते हुए करण कुमार शर्मा को प़माण देकर बधाई दी इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने भी करण कुमार शर्मा को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी

