मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकाली गई
बिहटा ( पटना) । नेहरू युवा केंद्र,पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान मे उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिनपुरा, बिहटा के द्वारा कलश यात्रा का आयोजन कर घर घर जाकर एक एक मुट्ठी मिट्टी एवं चावल एकत्र किया गया। इस कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र,पटना के जिला युवा पदाधिकारी पामिर सिंह शामिल हुए साथ ही पंच प्रण की शपथ विनय कुमार विमल के द्वारा सभी को दिलाई गई। पामीर सिंह ने कहा की मेरी माटी मेरा देश” अमृत कलश यात्रा का आयोजन देश के वीर, वीरांगनाओं को नमन और देश के महान विभूतियों के सम्मान में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है कलश यात्रा मे विद्यालय के बच्चों ने जन जन का अब ये है संदेश, मेरी माटी मेरा देश, माटी को नमन, वीरों का वंदन, भारत माता की जय नारा लगाए। कलश यात्रा मे प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, शंकर नाथ वार्ड पार्षद- 24, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार, शिक्षकगण मे सुधाकर कुमार, सागीर संगम, बबिता कुमारी, लीला देवी समेत सभी बच्चें मौजूद रहें।

