पांडेयपुरा में गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा
लातेहार : सदर प्रखंड के पांडेयपुरा पंचायत में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना व कलश यात्रा गाजे बाजे व श्रद्घा भक्ति के साथ धूमधाम से निकाली गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य यजमान के रूप में राम नारायण प्रसाद सह पत्नीक के द्वारा पूजा किया गया। कलश यात्रा के दौरान 201 कन्याओं ने शिव मंदिर प्रागंण से कलश लेकर सालोडीह स्थित गर्मजल कुण्ड पहुंची,जहां गांव के पुरोहित सूर्य देव उपाध्याय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा कलश में जल भरा गया। जल भरने के बाद पुनः शिवमंदिर पहुंचे और कलशों को स्थापित किया गया। इसके बाद उपस्थित भक्त्तो के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। कलश यात्रा के दौरान भक्ति गीतों में श्रद्घालुओं ने खूब झूमे। भक्ति गीतो से पुरा गांव भक्त्ति मय हो गया। इस मौके पर विश्वनाथ प्रसाद, गोविंद प्रसाद, बसंत प्रसाद,श्याम बिहारी प्रसाद, दिलीप प्रसाद, दिनेश प्रसाद,काशी प्रसाद, अशोक प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, केदार प्रसाद, पंकज गुप्ता, महेश प्रसाद, नवल प्रसाद, ओमप्रकाश प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद, पिन्टु प्रसाद, कुंदन प्रसाद, पवन प्रसाद, निरंजन प्रसाद, प्रभात कुमार, अखिलेश कुमार,आनंद कुमार, प्रमोद कुमार, नितेश कुमार, संजय प्रसाद, वरुण प्रसाद, विकाश प्रसाद, अमर प्रसाद, सनोज कुमार, देवकुमार, बीरबल प्रसाद समेत गांव के बुढ़ा,जवान,युवक,युवती आदि मौजूद थे।

