22फरवरी तक बढ़ाई गई पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत
रांची: जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 22 फरवरी तक बढ़ाई दी है। बड़गाईं अंचल के 8.5 एकड़ जमीन दखल मामले में उनसे ईडी पूछताछ कर रही है। साथ ही उप निरीक्षक भानु प्रताप की न्यायिक अवधि भी 22 फरवरी तक के लिए कर दिया है।
गौरतलब है कि ईडी ने पिछले 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। उसके बाद उन्हें1 फरवरी को ईडी कोर्ट के विशेष न्यायिक न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया।
इसके बाद उनकी न्यायाधीश हिरासत की अवधि 13 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई। मंगलवार को रिमांड अवधि समाप्त हो रही थी जिसे देखते हुए ईडी कोर्ट ने हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत की अवधि आज बढ़ा दी।

