जुडको के निदेशक को दी गई विदाई
रांची . जुडको के निदेशक ( प्रशासन ) अमरेन्द्र कुमार को उनकी सेवानिवृत्त होने के पश्तात अधिकारियों और कर्मचारियो द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी . इस अवसर पर जुडको के कर्मचारियो ने श्री कुमार को बुके देकर उन्हें विदाई दी. विदाई के समारोह के दौरान जुडको के अधिकारियो और कर्मचारियों ने कहा की निदेशक का कार्यकाल बहुत ही बेहतर रहा हा . श्री कुमार ने अपने कार्यकाल में कर्मचारियो के हित में बहुत कार्य किये है. कर्मचारियो ने सेवानिवृत्त के बाद उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. विदाई के दौरान श्री कुमार भाउक हो गए . श्री कुमार ने अधिकारियो और कर्मचारियों से मन लगा कर कम करने का सन्देश दिया ताकि जुडको भविष्य में और बेहतर कम कर सके. जुडको के महाप्रबंधक विनय कुमार राय ने श्री कुमार के नयी पारी के शुरुआत के लिए शुभकामनाये भी दी. इस अवसर पर मानव संसाधन प्रबंधक स्निग्धा सुमन , आई टी ऑफिसर प्रशांत दास सहित बहुत कर्मचारी उपस्थित थे.

