तोरपा के हुसिर में चल रहे विकास कार्यों का ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव ने लिया जायजा
खूंटी: ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव नवीन कुमार शाह ने शुक्रवार को हुसिर में उपस्थित ग्रामीणों और स्कूली बच्चों से सीधा संवाद किया और सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संयुक्त सचिव द्वारा ग्रामीणों से संवाद के दौरान कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई। गांव में सड़क, पानी, बिजली समेत अन्य आधारभूत संरचनाओं के संबंध में चर्चा कर ग्रामीणों को विकासशील विचारो के साथ अग्रसर होने हेतु जागरूक किया।
इस दौरान उन्होंने कृषि के लिए आवश्यक सुविधाएं और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कृषि व स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवोन्मेषी प्रयास किए गए हैं। साथ ही उन्होंने टेली मेडिसिन को गांव गांव तक पहुँचाने की बात कही।
ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को जिला प्रशासन के अधिकारी शिविर लगाकर ग्रामीणों को उसका लाभ उपलब्ध कराएं इस दिशाe कार्य किए जा रहे हैं। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित पंचायत के सभी गांव में केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुँचाने का निर्देश दिया गया। साथ ही योजनाओं के प्रति आमजनों को जागरूक दृष्टिकोण अपनाते हुए ग्रामीण सशक्तिकरण की बात कही।

