जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् की शासी निकाय एवं कार्यकारिणी समिति की संयुक्त बैठक

रांची: जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथी भजंत्री के निर्देश पर म ग्लवर को जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् की शासी निकाय एवं कार्यकारिणी समिति की संयुक्त बैठक आहूत की गई। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक मेंविधायक रांची विधानसभा क्षेत्र सीपी सिंह, विधायक कांके विधानसभा क्षेत्र सुरेश बैठा, उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, लोकसभा, राज्यसभा सांसद, विधायक प्रतिनिधि एवं जिला पर्यटन संवर्धन परिषद्, राँची के सभी सदस्यगण उपस्थित हुए।
बैठक में प्रमुख रूप से विगत वर्ष 2023-24 में पर्यटन विकास हेतु कराये गए कार्यों की समीक्षा की गई। विस्तृत रूप से चालू वित्तीय वर्ष में जिला के पर्यटकीय विकास एवं सुरक्षा हेतु कार्य योजना तैयार करने की समीक्षा की गई।
समिति द्वारा बुढ़मू प्रखण्ड स्थित बागलता जलप्रपात एवं ओरमांझी प्रखण्ड स्थित टूटी जलप्रपात को अधिसूचित कर विकास कार्य कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही बुढ़मू प्रखण्ड स्थित तीरू जलप्रपात की सामूहिक विकास हेतु कार्य योजना तैयार करने का भी निर्णय लिया गया।
राँची जिलान्तर्गत पर्यटन क्षेत्र में कार्यरत सभी व्यक्ति/एजेंसियों/फर्म/संस्था आदि को झारखण्ड टूरिज्म ट्रेड पोर्टल पर अनिवार्य रूप से निबंधन कराने एवं जिलान्तर्गत ट्रैकिंग रूट को विकसित करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया।
जिलान्तर्गत सभी पर्यटक स्थलों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था कराने हेतु माननीय विधायक सीपी सिंह द्वारा सुझाव दिया गया, जिसपर माननीय विधायक सुरेश कुमार बैठा एवं अन्य सभी उपस्थित सदस्यगणों द्वारा समहति प्रदान की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *