झामुमो के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन 1070 वोटों से पीछे..
रांची: झामुमो की स्टार प्रचारक और गांडेय प्रत्याशी कल्पना सोरेन 1070 वोट से पीछे चल रही है। उन्हें बीजेपी प्रत्याशी मुनिया देवी से कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं धनवार से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी तीसरे राउंड के बाद 9718 वोटों से आगे चल रहे हैं।
सरायकेला विधानसभा से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन 39105 वोटों से आगे चल रहे है. आंठवें राउंड की गिनती के बाद उन्हें कुल 82681 वोट मिले हैं. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गणेश महली को 43576 वोट मिले हैं। जेएलकेएम नेता जयराम महतो डुमरी विधानसभा सीट से आगे निकल गए हैं। जयराम महतो को छठे राउंड तक 18742 वोट मिले हैं। वहीं झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 17659 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। एनडीए की ओर से आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी 9086 वोट के साथ तीसरे स्थान पर है।
जमेशदपुर पश्चिम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पांचवे राउंड की गिनती के बाद 16 हजार वोटों से पिछड़ रहे हैं। जमेशेदपुर पश्चिमी से दिग्गज नेता और जदयू प्रत्याशी सरयू राय उन्हें पछाड़ रहे हैं। उसी तरह से चंदनकियारी से बीजेपी प्रत्याशी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी 16444 वोटों से पीछे चल रहे है। वह तीसरे नंबर पर शुरुआत से चल रहे है। झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक रुझान आने के बाद लगातार पहले नंबर पर बने हुए है। वहीं जेएलकेएम प्रत्याशी अरुण राजवार 34386 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

