झामुमो का न्याय पद यात्रा पहुंचा डोमचांच नगर पंचायत

डोमचांच : झारखंड मुक्ति मोर्चा
केन्द्रीय कमेटी के निर्देश पर झामुमो
झामुमो के द्वारा लगातार न्याय पद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिले के विभिन्न प्रखंडो के पंचायतो, नगर निकाय, नगर परिषद में झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में कर रही है उसी के परिपेक्ष में झामुमो का न्याय पद यात्रा डोमचांच नगर पंचायत पहुंचा. डोमचांच कालीमंडा मैदान से यात्रा की शुरुआत हुई. जो ढाब रोड होतें हुए बाजार रोड, कोडरमा -गिरिडीह रोड आदि होतें हुए कारवां शहीद चौक पहुंची. जहाँ देश के शहीदों को पुष्पाअंजली अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.डोमचांच में आयोजित न्याय पद यात्रा का नेतृत्व
डोमचांच नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप चौधरी,डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ राय, केंद्रीय समिति सदस्य बैजनाथ मेहता, युवा मोर्चा के शलेन्द्र सिंह उर्फ़ भोली सिंह, जिला प्रवक्ता संजय साजन, नंदकिशोर मेहता, उमा शंकर वरणवाल नें की.जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पाण्डेय, केंद्रीय समिति सदस्य संजय पाण्डेय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला तिवारी, जिला सचिव बेबी देवी आदि थे. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में झामुमो कार्यकताओं ने हेमंत सोरेन की जल्द रिहाई के लिए सामूहिक रूप से शहीद चौक प्रार्थना की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झामुमो जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि न्याय मार्च से भाजपा का सफाया होगा । जिस तरह से एक सीधे-साधे आंदोलनकारी के बेटे को साजिश के तहत सत्ता हासिल करने के लिए केंद्र में बैठी मोदी सरकार नें केंद्रीय एजेंसी का दुरूपयोग कर झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई, झारखंड की सभी जनता समझ रही है, वहीं केंद्रीय समिति सदस्य संजय पाण्डेय , बैजनाथ मेहता ने कहा कि झारखण्ड की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। साथ ही कहा कि जिस तरह से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को संवारने में लगे थे और जिस तरह से यहां विकास की धारा बह रहे थे, यही बात भाजपा वालों को नहीं पच रही थी, जिला प्रवक्ता संजय साजन ने कहा कि सत्ता हासिल करने की लालच में केंद्र सरकार की केंद्रीय एजेंसियों को दुरुपयोग कर लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन को बदनाम कर जेल भेजने का काम किया है उन्होंने कहा कि आज झारखण्ड में अबुआ आवास, 125 यूनिट फ्री बिजली समेत 135 योजनाओं को लागू किया गया है .वहीं युवा मोर्चा के शलेन्द्र सिंह व असरफ अंसारी नें कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को ये पता नहीं कि झारखंड वासियों के दिलों में हेमंत सोरेन बसते हैं । कहा कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल भेजकर भाजपा आदिवासी के साथ शोषण करने का काम कर रही है। वहीं कार्यक्रम को नंदकिशोर मेहता ने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा का सफाया होगा। न्याय मार्च में हमलोग एक-एक घर जाकर लोगों से मिलेंगे ओर भाजपा का घिनौना चरित्र के बारे में बताएंगे। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार, शलेन्द्र सिंह,प्रदीप चौधरी,छत्रधारी सिंह, तिलक सिंह, अगहगनू भुल्ला, रंजीत कुमार, बुधन हेमबरम, गुड़िया देवी, मालती देवी, ललिता देवी, अनुपा देवी, मुकेश पाण्डेय, बाबू पाण्डेय, मिथलेश पाण्डेय, किशोर पेंटर, छोटी पाण्डेय, सिंकन्दर कुमार, मंजूला हांसदा, सुनील यादव, कृष्ण मेहता, समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *