झामुमो का न्याय पद यात्रा शुरू,गरजे झामुमो नेता कहा जेल का फाटक छूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा
चंदवारा : झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजे जाने के विरोध में झामुमो का न्याय पद यात्रा चंदवारा प्रखंड के काँको से शुरू हुआ. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो पंचायत अध्यक्ष रविशंकर यादव ने की जबकि संचालन गुलब गिरी ने किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में विरोधी दलों के नेताओं को बेवजह परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी व अमित साह को ज़ब लगने लगा कि हेमंत सोरेन जनता के हित में लगातार कार्य कर रही है जिससे घबरा कर साजिस रच इड़ी का दुरूपयोग कर हेमंत सोरेन को जेल भेजनें का कार्य किया जिसका पूरे राज्य के लोगों में आक्रोश है जिसका खमियाजा आगामी लोकसभा व विधान सभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी, वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते केंद्र समिति सदस्य गोपाल यादव व संजय पाण्डेय तथा बैजनाथ मेहता ने कहा जेल का फाटक टूटेगा ओर हेमंत सोरेन छूटेगा के साथ पूरे कोडरमा जिले में न्याय पद यात्रा कि शुरुआत की गई है जिसमें झामुमो गठबंधन में शामिल मुखिया हेमंत सोरेन को परेशान किया जा रहा उसका जमकर विरोध किया जायेगा. कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का चेहरा पहचान गई है. वहीं जिला सचिव श्याम देव यादव व जिला प्रवक्ता संजय साजन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के मुख्या नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर एक लोगों के खाते में 15 लाख रूपये देगी वह कहां गई. उन्होंने महगाई के मुद्दे पर केंद्र कि सरकार को जमकर कोसा. इस दौरान आयोजित पद यात्रा में वक्ताओ ने खूब गरजे ओर जमकर नारे लगाए कहा जेल का फाटक छूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा,
केंद्र की भाजपा सरकार विरोधी दलों को परेशान करना बन्द करें, महगाई पर लगाम लगाना बन्द करो, चुनी हुई सरकार को परेशान करना बन्द करो आदि नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष निर्मला तिवारी, चन्द्रदेव यादव, बसुदेव यादव, सुरेंद्र यादव,
महादेव भारती, मो समशूल , निरंजन यादव, बसंत गिरी, गुलाम गिरी, रविशंकर यादव, सुरेंद्र यादव, सचिन भारती, बद्री यादव, विश्वनाथ यादव, बद्री पंडित,प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर भारती, रामचंद्र दास समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
वहीं इधर भाजपा छोड़ कर झामुमो में दर्जनों लोग झामुमो की सदस्य्ता ग्रहण की जिसे पार्टी का पट्टा देकर स्वगात किया गया. पार्टी में शामिल होने वालों में विश्वनाथ दास, बद्री यादव,देवनती कुमारी , चिंता देवी, दुलारी देवी,उषा देवी, शांति देवी, निरिया देवी, उमिया देवी, फुलवा देवी, सरिता देवी, अलोखा देवी, बिजवा देवी, कुशमा देवी समेत दर्जनों लोग के नाम शामिल है.

