ब्लैक फ्राइडेः बिहार में पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत

पटनाः बिहार के सारण जिला के लिए शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया मठिया स्थित चवर के गड्ढे में शुक्रवार को डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक को ग्रामीणों ने बचा लिया। तीन बच्चों की मौत के बाद मौके पर कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस तत्काल ही घटनास्थल पर पहुंची और तीनों बच्चों के शव को ग्रामीणों के सहयोग से पानी से बाहर निकलवाई। जानकारी के मुताबिक चवर में बकरी व अन्य मवेशियों को पानी पिलाने के लिए चकिया गांव के रहने वाले जय किशुन राम की 14 वर्षीय पुत्री ईशा कुमारी, उनकी नतनी 12 वर्षीय मनीषा कुमारी। बीरा राम के 11 वर्षीय पुत्र मंजय कुमार एवं बली महतो की 11 वर्षीय पुत्री कुंजी कुमारी गई थी। बच्चों में इसी बीच तालाब में मछली देखकर उसे मारने की इच्छा हुई। लोगों ने बताया कि मंजय कुमार बकरी को पानी पिलाने एवं मछली मारने के क्रम में पैर फिसलने से पानी में गिर गया और डूबने लगा। उसके द्वारा शोर मचाए जाने पर मौके पर मौजूद ईशा कुमारी एवं गुंजी कुमारी तालाब में कूद गई। कुछ देर बाद वे दोनों भी डूबने लगी।तब वहां मौजूद मनीषा कुमारी ने शोर मचाया और स्वयं भी पानी में कूद गई। बच्चों के शोर को सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भागते हुए तालाब के पास पहुंचे, तब तक 3 बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी थी। वहीं मनीषा कुमारी को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *