केंद्र में भाजपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ झामुमो ने किया विरोध मार्च
खूंटी:मणिपुर एवं मध्यप्रदेश में आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार और यूसीसी कानून के विरोध में बुधवार को झामुमो जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद की अध्यक्षता में रनिया और खूंटी प्रखंड में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध मार्च ब्लॉक मैदान से बाजार टाँड़ तक किया गया।
जनआक्रोश रैली में सुदूरवर्ती ग्राम से लेकर अन्य क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने मार्च करते हुए केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध किया।
आज की आक्रोश रैली में जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि न वोट डालने का दिन है न चुनाव का दिन है लेकिन केन्द्र सरकार ने जो माहौल बनाया है उसे हमें आदिवासी, मूलवासी, दलित को एक जुट होने की आवश्यकता है। केंद्र की भाजपा सरकार साजिश के तहत फुट डालो और राज करो की नीति के तहत सरना को ईसाई से हिन्दू को मुस्लिम से लड़ाने का काम करती है। पूर्वर्ती बीजेपी की सरकार थी तो खजाना खाली करके छोड़ दिया था।आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना काल रहते हुए भी स्थिति को संभाला और हवाई चपल वालों को हवाई जहाज में चढ़ाने का काम किया है। हम सभी को एकजुट रहना है और आदिवासी मूलवासी का एकता का हमेशा परिचय देते रहना है नहीं तो यह बीजेपी वाले हमें लूट खाएंगे।
आज के कार्यक्रम मुख्य अतिथि -झामुमो जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद , झामुमो जिला सोशल मिडिया प्रभारी राहुल केसरी – बीरेन कंडुलना जिला परिषद/ कर्रा प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष विनोद उरांव,सह सचिव नामजन होरो, तोरपा प्रखंड अध्यक्ष – रोबिन तोपनो, उपाध्यक्ष जयदीप तोपनो,रनिया प्रखंड अध्यक्ष- रीमिस कंडुलना, सचिव जोलेन बरला, उपाध्यक्ष पंचानन सवासी 20 सूत्री अध्यक्ष देवनाथ मघईया उपाध्यक्ष रोशन कंडुलना, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेश क़ोनगाड़ी, उप प्रमुख रेशमा कंडुलना / महिला मोर्चा अध्यक्ष- नेली डहँगा, सचिव बरदानी कंडुलना, कोषाध्यक्ष प्रतिमा कंडुलना उपाध्यक्ष सुषमा डहँगा, मंजू सुरीन, ग्राम प्रधान संघ-सभी प्रधान, वार्ड सदस्य गण, पंचायत समिति सदस्य, सभी मुंडा प्रधान, मीडिया प्रभारी जुस्तियान भेंगरा, सभी पंचायत कमेटी के पदाधिकारी गण सक्रिय कार्यकारी सदस्य उपस्थित थे।

