झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा -लोबिन हेम्ब्रम और सीता सोरेन पार्टी विरोधी कर रहे कार्य,पार्टी कर रही दोनों पर विचार
रांची : झारखण्ड में इनदिनों झामुमो के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.पार्टी के दो नेता पार्टी विरोधी कार्य को हैं.वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता सह विधायक स्टीफन मरांडी शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित हुए कहा कि लोबिन हेम्ब्रम और सीता सोरेन को पार्टी फोरम को रखना चाहिए। पार्टी संगठन में अपनी बातों को रखते नहीं और बहार भाजपा के इशारे पर राज्य सरकार पर आरोप लगाते हैं. यह पार्टी विरोधी कार्य है. पार्टी संगठन उन नेताओं की गतिविधि को वॉच कर रही है.उन्होंने कहा कि लोबिन हेम्ब्रम हमारे क्षेत्र में सीएम और हमारा पुतला दहन कर रहे हैं.पार्टी की जब है तो उसमे लोबिन हेम्ब्रम आते नहीं है. साथ ही बार-बार आसन पर ऊँगली उठाते हैं., यह इंमेच्योर मानसिकता को दर्शाता है.श्री मरांडी ने कहा कि लोबिन खतियानी -खतियानी की बात करते हैं,खतियानी गुरूजी भी बोलते थे। लेकिन पार्टी संगठन खतियानी पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ मिलकर लोबिन हेम्ब्रम राज्य में माहौल ख़राब कर रहे हैं. स्टीफन मरांडी ने कहा कि मैं लोबिन से डरता नहीं हूँ. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन को राजभवन जाना नहीं चाहिए। सीता सोरेन को केवल आम्रपाली देखना है.लेकिन हमलोगों को तो सब पाली को देखना है.हमलोगों को सारे खतियान को देख रहे हैं.

