झामुमो विधायक सीता सोरेन सदन के बाहर दिया धरना
रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान गुरुवार को झामुमो विधायक सीता सोरेन सदन के बाहर धरने पर बैठी। उन्होंने सीसीएल के आम्र पाली परियोजना में वन भूमि पर आरकेटीसी -बीएलए ज्वाइंटवेंचर द्वारा अवैध परिवहन कार्य बंद करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने वन भूमि का अवैध तरीके से भूमि का अधिग्रहण किया है. उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर वर्तमान सरकार खड़ी नहीं उतर रही है. जल, जंगल, जमीन को लेकर गुरुजी शिबू सोरेन ने आंदोलन की शुरुआत की थी, उसी आंदोलन को ताक पर रख कर धड़ल्ले से भूमि की लूट हो रही है.