सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई को झामुमो विधायक बैधनाथ राम ने गैर संवैधानिक बताया
रांची: जमीन घोटाला मामले में ईडी सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए लगातार समन भेज रही है। सोमवार को तो ईडी सीएम के दिल्ली स्थित शांतिनिकेतन आवास पर पहुंच गई। वहीं ईडी की कार्रवाई पर झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम ने भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ईडी के द्वारा सीएम हेमंत सोरेन पर इस तरह की कार्रवाई असंवैधानिक है। ईडी ने पत्र के माध्यम से सीएम को 27 से 31जनवरी तक समय दिया है। वहीं दूसरी तरफ 29 जनवरी को ही ईडी की टीम सीएम के दिल्ली स्थित शांतिनिकेतन आवास पर पहुंच जाती है। यहां तक की झारखंड भवन में भी दस्तक देकर वहां के कर्मचारियों का मोबाइल जब्त कर लिया जाता है,यह गलत है। उन्होंने कहा कि 31जनवरी तक अगर सीएम ईडी के पास नहीं जाते हैं तक कोई कार्रवाई हो सकती है।लेकिन इससे पहले ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित लगती है। यह दबाव की राजनीति केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा की जा रही है। कोर्ट भी पहले नोटिस देती है। उससे पहले कोई वारंट जारी नहीं होता है।
झामुमो विधायक ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार झारखंड सरकार पर दवाब की राजनीति कर रही है। सीएम हेमंत सोरेन इससे डरने वाले नहीं है। झारखंड के हर एक आदिवासी- मूलवासी केंद्र की भाजपा सरकार का मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार है। भाजपा झारखंड को लूटने के लिए यह सब नाटक रच रही है।
वहीं बिहार में सत्ता परिवर्तन पर विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार का शुरू से ही पलटी मारने की फितरत रही है। जब चाहा एनडीए के साथ चले गए,जब चाहा राजद के साथ चले गए। नीतीश कुमार हमेशा सत्ता में बने रहना चाहते हैं। नीतीश कुमार का कोई नीति और सिद्धांत नहीं है। जनता का विश्वास कम हो रहा है। अब उनके ऊपर कोई भी राजनीतिक दल विश्वास नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का एनडीए के साथ चले जाने से इंडिया गठबंधन को धक्का लगा है।