झामुमो विधायक बैधनाथ राम को विद्युत विभाग ने 3लाख दो हजार 430 रुपए का बकाया बिजली बिल थमाया
रांची: झारखंड विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही प्रकाश में आया है। झामुमो विधायक बैधनाथ राम के धुर्वा स्थित सेक्टर-3 सरकारी आवास में झारखंड बिजली वितरण निगम ने 3लाख दो हजार 430 रुपए का बकाया बिल भेजा है। साथ ही 15 दिनों के अंदर बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन कट करने की बात कही है। हालांकि बिजली बिल के पर्ची में उपभोक्ता का नाम सुदर्शन भगत है।

उधर इतना लंबा चौड़ा बिल आने पर झामुमो विधायक विद्युत विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत विभाग किस हैसियत से मेरे पास बिल भेजा है। 2000,2005 में इस आवास पर सुदर्शन भगत रहते थे।यह बिल पिछले 17साल पुराना है।
हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर यह आवास मुझे आवंटित किया गया है। इससे पहले भाजपा के सांसद सुदर्शन भगत रहते थे। विधायक ने कहा कि यह विद्युत विभाग की लापरवाही है। गरीब व्यक्ति का बिजली बिल 1000-1500 हो जाता है तो विभाग 15दिनों के अंदर उसका कनेक्शन काट लेता है। लेकिन इस आवास पर लाखों का बिल पुराना है, उस समय का बिजली विभाग सो रही थी। 17 साल बाद विभाग की नींद खुली है। विभाग को यह जानकारी होना चाहिए की वर्तमान में इस आवास पर कौन से जनप्रतिनिधि को आवंटित किया गया है। मैं इसकी शिकायत सीएम हेमंत सोरेन से करूंगा। विभाग में वैसे लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करूंगा।

