सदस्यता अभियान को लेकर कर्रा में झामुमो की बैठक,राज्य सरकार की विकास योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने पर चर्चा

खूंटी : झामुमो जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद के निर्देश पर जिले में चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर शनिवार को ग्राम सभा अध्यक्ष मुन्ना हेरेन्ज की अध्यक्षता में कर्रा के रेहरगड़ा में बैठक हुई। इसमें झामुमो तोरपा विधानसभा संगठन की मजबूती और सदस्यता अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ने पर चर्चा हुई। वहीं झामुमो नेता सुदीप गुड़िया ने हेमंत सोरेन सरकार द्वारा चलाये जा रहे फूलो झानो, सावित्री बाई फुले योजना, सर्वजन पेंशन योजना, दीदी बाड़ी, मिश्रीत बागवानी आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया और सरकार की योजनाओं को ग्राम सभा के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र और लोगों का चिन्हित करते हुए लाभ लेने को कहा। उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन की सरकार ने 1932 खतियान और ओबीसी आरक्षण को विधानसभा में पारित किया। विपक्षी पार्टी भाजपा ने इसपर अडंगा लगा दिया। झारखंडियों की अपनी पहचान खातियानधारी के रूप में हो यह भाजपा नहीं चाहती है। इसलिए राज्यपाल के माध्यम से इस बिल को रद्द करने का कार्य किया गया। जबकि अन्य राज्यों में 1932 सर्वे के आधार पर स्थानीय नीति लागू है।
बैठक में ग्रामीणों ने पंचायत क्षेत्र में पेयजल की समस्या के बारे में बताया। इसपर  सुदीप गुड़िया ने  2 दिनों के अंदर  पेयजल समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही पेंशन से संबंधित समस्याओं पर विभाग में फोन के माध्यम से समस्याओं की जानकारी दी। ग्रामीणों को ekyc करने को कहा। बिजली,सड़क, जंगली हाथियों के आक्रमण, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन,नाली निर्माण इत्यादि के लिए ग्राम सभा से पारित करके लिखित आवेदन पत्र देने को कहा।
खूँटी जिला मीडिया प्रभारी राहुल केशरी ने सदस्यता अभियान में पार्टी से जुड़े सभी पुराने और नये सदस्यों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए सभी लोगों को संगठित होकर काम करने की बात कही। साथ ही कहा कि आने वाले विधानसभा और लोक सभा चुनाव में झामुमो का झंडा बुलंद करना है। बैठक में केन्द्रीय सदस्य सह पूर्व झामुमो प्रत्यसी सुदीप गुड़िया,जिला मीडिया प्रभारी राहुल केशरी,कर्रा प्रखण्ड सहसचिव नमजन होरो,प्रखण्ड उपाध्यक्ष नरेश नायक,किसान मोर्चा मुन्ना हेरेन्ज, पंचायत अध्यक्ष लाला होरो, अमित खलखो,मानी बरला,विशु मुण्डा, दिलबर बरला, विकसल सुरीन, दीपक तोपनो, कमला गोसाई, विनोद गोसाई, सोनी हेरेन्ज, पूनम हेरेन्ज,मंगल मुण्डा,युगेश्वर पाइक, उदित मुण्डा,पूजा आईन्द, प्रीति हेरेन्ज, जश्मनी देवी,सोमारी मुण्डा, एमलेन होरो, राजेश मुण्डा इत्यादि और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *