केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ झामुमो का धरना प्रदर्शन 9को,तैयारी पूरी

खूंटी: जिला में झामुमो केंद्रीय कार्यालय में बुधवार को जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया मौजूद रहे।
मौके पर विधायक ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ 9 मई को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें सभी केंद्रीय सदस्य एवं जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी को अधिक से अधिक संख्या में आकर धरना को सफल बनाना है।
वहीं जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि इस कार्यक्रम को हमें सफल करना है और सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक में ग्रामीणों से संपर्क करें ग्राम सभा में जाएं और कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण लेकर है और कार्यक्रम को सफल बनाएं और मजबूती से हम लोग लड़ेंगे।
हमलोगों को सरना कोड की मांग को लेकर मजबूती रूप से धरना प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार तक अपनी बातों को रखेंगे। हमें सरना कोड नहीं मिलता है तब तक हम जातीयता जनगणना नहीं होने देंगे। हम सभी आदिवासी मूलवासी के लिए महत्वपूर्ण लड़ाई है केंद्र के खिलाफ और हमें मजबूती के साथ लड़ना है और अपने लड़ाई में जीत हासिल करना है किसी भी हाल में हमें कुछ भी करके सरना कोड को लागू करना है।
जिला समिति की बैठक में विधायक प्रतिनिधि डिक्शन पुर्ति, तमाड़ विधायक प्रतिनिधि मनोज मण्डल, केंद्रीय सदस्य मक़सूद अंसारी, जिला सचिव सुशील पहान,अमृत हेमरोम, झामुमो जिला कोषाध्यक्ष भोला नाथ लाल, अमरनाथ मुण्डा, विरेंद्र कन्डुलना, उपाध्यक्ष सानिका बोदरा, उपाध्यक्ष गुलशन सिंह मुण्डा,राहुल केशरी, सदस्य विरेंद्र सिंह, सुशान्ति कोनगाड़ी, शीशीर तोपनो, मंजू सुरीन,विमल पाहन, मो कमलेश महतो, खूँटी प्रखण्ड पुर्व उपाध्यक्ष शंकर सिंह मुण्डा, संदीप तिड़ू, पुर्व कर्रा प्रखण्ड अध्यक्ष शेख़ फ़िरोज़, तौकिर आलम,मुरहु अध्यक्ष सलन ओडया, मुरहू प्रखण्ड सचिव कुंवर सिंह मुण्डरी, कर्रा सचिव बिनोद उरांव,महादेव मुंडा,तोरपा प्रखण्ड अध्यक्ष रूबैन तोपनो, सचिव जेम्स आईंड, मुकेश सिंह,उपाध्यक्ष फ़िरोज़ खान,रनिया अध्यक्ष गाबरियल तोपनो, देवनाथ मघईया, रनिया सचिव फिलीफ डहंगा, प्रदीप केशरी,जयदीप तोपनो, लछुवा लोहरा, शम्भु शर्मा, बाका लकड़ा,खदिया हेमरोम, राजेन नायक, हेसेल पुर्ति, मो शमीम, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *