झारखण्ड की खनिज संपदा घटती गई, सोरेन परिवार की संपत्ति बढ़ती गई: श्याम रजक

रांची: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक बेड़ो के महादानी मैदान में आयोजित जदयू के मांडर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश जदयू अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो भी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के माँडर विधानसभा प्रभारी बिगा मिंज ने की। मौक़े पर पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, जदयू नेता डॉ आफ़ताब जमिल, श्रवण कुमार, सागर कुमार, संजय सिंह, दीपनारायण सिंह, दुष्यंत पटेल, प्रदीप रजक एवं अन्य उपस्थित रहे।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्याम रजक ने कहा कि झारखण्ड जब अलग हुआ तो यहाँ खनिज संपदा, बिजली, पानी सब भरपूर था। बिहार में कुछ नहीं था, सिर्फ एक नेतृत्वकर्ता था जिसका नाम नीतीश कुमार है। जिन्होंने अपने नेतृत्व क्षमता के बल पर बिहार को विकसित प्रदेश बनाया। आज देश में हर जगह नीतीश मॉडल की चर्चा होती है। उन्होंने कहा झारखण्ड की दुर्दशा देख दुख होता है। यहां खनिज संपदा घटती गई और सोरेन परिवार की संपत्ति बढ़ती गई। उन्होंने कहा किसानों को अपने खेतों की चिंता सता रही, युवाओं को रोज़गार की चिंता खा रही और खेल के क्षेत्र में भी झारखण्ड पिछड़ रहा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले पैसे में भी लूट मची है। ग़रीबों को राशन नहीं मिल रहा, राशन कार्ड नहीं बन रहा, जिससे लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने में परेशानी हो रही है और पैसे के अभाव में लोग इलाज से वंचित हो रहे। उन्होंने कहा पूर्वजों की क़ुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देंगे और झारखण्ड को आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि तक़दीर बदलनी है तो सरकार बदलनी होगी। एनडीए सरकार बनाने में सहयोग करना होगा।
खीरू महतो ने कहा चारों और लूट मची है। पिछड़ों का आरक्षण नहीं बढ़ा, लोकप्रियता के लिए 1932 का सगुफ़ा छोड़ा गया। उन्होंने कहा इस बार प्रदेश में एनडीए की सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *