झारखंड का इकोनॉमिक कंडीशन खराबः वित्त मंत्री
रांचीः झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि झारखंड का इंकोनॉमिक कंडीशन खराब है। इसकी वजह उन्होनें बताई है कि कोविड के दुष्परिणामों के कारण झारखंड समेत कई राज्यों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है और ऐसे में केंद्र की मदद के बगैर संभलना मुश्किल होगा। इससे उबरने के लिए केंद्र सरकार से जीएसटी क्षतिपूर्ति को जारी रखने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो पहले घोषणा कर चुकी है उसके हिसाब से जून माह के बाद जीएसटी की क्षतिपूर्ति राज्यों को नहीं मिल पाएगी। देश में वैट को समाप्त करने के बाद जीएसटी को लांच किए जाने के साथ ही केंद्र सरकार ने राज्यों को इससे होने वाले नुकसान के एवज में क्षतिपूर्ति राशि देने की घोषणा की थी और हाल के दिनों तक यह राशि राज्यों को मिलती रही है।