कोलकाता कैशकंड मामले में तीनों विधायकों का मामला झारखंड ट्रांसफर
रांची:विधायक कैशकंड में कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह द्वारा दर्ज जीरो एफआईआर पर कार्रवाई से हाईकोर्ट ने फिलहाल कार्रवाई पर रोक लगा दी है।प्रार्थियों के अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा के मुताबिक अदालत ने केंद्र सरकार, बंगाल सरकार, झारखंड सरकार और कांग्रेस विधायक अनूप सिंह को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा है कि झारखंड हाइकोर्ट का आदेश कलकत्ता हाइकोर्ट में कैश कांड से जुड़े केस की सुनवाई से प्रभावित होगा. विधायकों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता विकास पावा ने बहस की. राज्य सरकार की ओर से अपर महासचिव सचिन कुमार ने पक्ष रखा
अब विधायकों की याचिका पर जल्द सुनवाई होगी. झारखंड हाइकोर्ट के न्यायधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई.

