झारखंड पैरंट्स एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, कहा, स्कूलों के समय सारणी में बदलाव करें
रांचीः झारखंड पैरंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि आपका ध्यान राज्य के विभिन्न जिले की ओर आकर्षित करते हुए बताना चाहती है कि लगातार बढ़ती गर्मी एवं पारा में लगातार हो रही वृद्धि से स्कूली बच्चों के ऊपर इसका काफी दुष्प्रभाव पड़ रहा है ।कई बच्चे बीमार हो रहे हैं कई को खून की उल्टियां भी आ रही है जिसकी शिकायत अभिभावकों की ओर से संघ को मिल रहा है।
राजधानी रांची ,बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरिडीह, लोहरदगा,पलामू, देवघर सहित विभिन्न जिलों में तापमान 40 के पार जा चुका है और पारा में लगातार बढ़ोतरी हो ही रही है। इसके बावजूद बच्चे प्रातः 7:00 बजे से संध्या 4:00 तक स्कूलों से आना-जाना कर रहे हैं जिसके कारण इनके स्वास्थ्य पर इसका सीधा असर देखा जा सकता है ,ज्यादातर बच्चों के डॉक्टर व हॉस्पिटल का सर्वे भी करा कर आप देख सकते हैं कि किस तरह से वहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आग्रह है की हर जिले के तापमान को देखते हुए वहां स्कूलों के समय सारणी में बदलाव करें ताकि छोटे-छोटे बच्चों को गर्मी से बचाया जा सके और उनका पढ़ाई भी बाधित ना हो।

