झारखंड हाईकोर्ट ने सीमित डिप्टी कलेक्टर परीक्षा मामले में मांगी रिपोर्ट
रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने सीमित डिप्टी कलेक्टर परीक्षा मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगा है। बुधवार को इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान झारखंड के महाधिवक्ता ने समय की मांग की जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।अब इस मामले की अगली सुनवाई अब दस मई को होगी. बताते चलें कि दो हजार अट्ठारह में परीक्षा का विज्ञापन निकाला गया था वही 2020 में परीक्षा ली गई थी।

