झारखंड हाईकोर्ट ने विधानसभा नियुक्ति घोटाला मामले में मांगा नियुक्तियों का डिटेल
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को विधानसभा नियुक्ति मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन और जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद की बेंच में हुई। इसमें अदालत ने सरकार से जवाब के साथ नियुक्तियों का डिटेल भी मागा है। साथ ही स्वर्गीय न्यायाधीश के कमीशन ऑफ इंक्वायरी की रिपोर्ट भी सरकार से मांगी है इस मामले में याचिकाकर्ता शिवशंकर शर्मा के द्वारा अदालत में याचिका दाखिल कर विधानसभा में विभिन्न पदों पर हुई नियुक्ति की जांच की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान मंत्री आलमगीर आलम ने विधानसभा अध्यक्ष रखते हुए विधानसभा नियुक्ति में घोटाला किया था. जिसकी जांच होनी चाहिए.

