बीर बन्धुओं को मोबाईल एप्लीकेशन की जानकारी के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

लातेहार: वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत “अबुआ बीर अबुआ दिशोम अभियान” के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्राम सभा के प्रक्रियात्मक सहयोग हेतु पंचायत स्तर पर चयनित बीर बन्धुओं को मोबाईल एप्लीकेशन के संचालन के लिए आज सदर प्रखण्ड, सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त श्रीमती गरिमा सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त महोदया ने कहा कि अबुआ बीर दिशोम अभियान (वन अधिकार अभियान 2006) का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2006 में अधिनियमित FRA वन में निवास करने वाले आदिवासी समुदायों और अन्य पारंपरिक वनवासियों के वन संसाधनों के अधिकारों को मान्यता प्रदान करता है, जिन पर ये समुदाय आजीविका, निवास तथा अन्य सामाजिक-सांस्कृतिक ज़रूरतों सहित विभिन्न आवश्यकताओं के लिये निर्भर थे। उन्हें (योग्यताधारी) वन पट्टा देना मुख्य उद्देश्य हैं।
वनों पर निर्भर आदिवासियों एवं अन्य लोगों को वन अधिकार अधिनियम, 2006 के तहत वनाधिकार पट्टा देने के लिए अबुआ बीर दिशोम अभियान का शुभारंभ किया गया है।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर वनाधिकार समिति का गठन/पुनर्गठन किया गया है। साथ ही अबुआ बीर दिशोम अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए मोबाइल एप्लीकेशन एवं वेबसाइट भी तैयार की गई है, जिससे आदिवासी और वनों पर निर्भर रहने वाले लोगों को व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामुदायिक वन संसाधन वनाधिकार पट्टा मुहैया कराया जा सके।पंचायत स्तर पर चयनित आप सभी बीर बन्धुओं को मोबाईल एप्लीकेशन के संचालन के लिए आज इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में दी जा रही जानकारी को आप सभी बेहद संजीदगी के साथ समझें। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में दी गयी जानकारी के द्वारा ही मोबाईल एप्लीकेशन का संचालन कर सकते हैं।
इस दौरान आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार,  अंचल अधिकारी, लातेहार, अरविंद देवाशीष टोप्पो, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, समेत अन्य पदाधिकारी व बीर बन्धुओं आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *