झारखंड सरकार छात्रों,युवाओं की समस्याओं को लेकर गंभीर: राजेश ठाकुर
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर से एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी कुणाल सहरावत एवं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी ने मुलाक़ात कर एनएसयूआई द्वारा छात्र हित में चलाए जा रहे कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी दी एवं छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया।
श्री ठाकुर ने कहा कि वर्तमान महागठबंधन की झारखंड सरकार छात्रों,युवाओं की समस्याओं को लेकर गंभीर है, किसी भी स्थिति में छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने एनएसयूआई के मज़बूती के संदर्भ में सुझाव देते हुए कहा कि एक अभियान चलाकर छात्रों के अधिकार को लेकर लड़ाई लड़ने की ज़रूरत है, तभी संगठन से ज़्यादा से ज़्यादा छात्र जुड़ेंगे।
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि आपके सुझाव पर संगठन काम करेगा। अधिक से अधिक छात्रों को एनएसयूआई से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। संगठन की मज़बूती के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर सैयद आमिर हाशमी ने संगठन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं संगठन को मज़बूत करने का संकल्प दोहराया।