झारखंड सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दिया झटका,35 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी
रांची: झारखंड में लोगों को बिजली के लिए पहले से अधिक जेब ढीली करनी होगी। सरकार ने उपभोक्ताओं को झटका दिया है। जेबीवीएनएल ने नया बिजली टैरिफ रेट जारी कर दिया है। जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बिजली की टैरिफ में 35 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर दी गयी है। अब शहरी लोगों को घरेलू उपयोग के लिए 6.30 के बजाय 6.55 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।
अगर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की बात करें तो, फिक्स्ड चार्ज में 50 फीसदी की वृद्धि कर दी गई है। पहले लोगों को 50 रुपये प्रति माह भुगतान करना होता था। अब नये टैरिफ के हिसाब से 75 रुपये प्रति माह देने होगा। इसी क्रम में इंडस्ट्रियल रेट में भी बढ़ोतरी की गयी है। बिजली की नई दर 1 मार्च से लागू होगी।

