झारखण्ड कांग्रेस के निर्वाची पदाधिकारी प्रकाश जोशी ने कहा-कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश में बेहतर हुआ सदस्यता अभियान
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी प्रकाश जोशी ने कहा कि प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान इसबार कोरोना महामारी के बाद भी काफी बेहतर परिणाम आया है. वे बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस सत्र को लेकर विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत 2 नवम्बर 2021 को हुई थी और समापन 15 अप्रैल 2022 को हुआ.कोरोना महामारी जैसे प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद कुल आठ लाख सैतालिस हजार सात सौ चौवन सदस्य बनाये गये (8,47,754 ). पार्टी के द्वारा परंपरागत तरीके के तहत ऑफलाइन और ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से सदस्यता कारवाई है।
उन्होंने कहा कि ऑफलाइन मोड से कुल पांच लाख तिरेसठ हजार तीन सौ (5,63,300) सदस्य बनाये गए जबकि ऑनलाइन डिजिटल तरीके से दो लाख चौरासी हजार चार सौ चौवन (2,84,454) सदस्य बनाये गए हैं। यह संख्या राज्य गठन के उपरांत अब तक की सर्वश्रेष्ठ संख्या है इसके पूर्व वर्ष 2015 में कुल चार लाख बासाठ हजार तीन सौ छियानवे (4,62,396) सदस्य बनाये गये थे। पिछले सत्र की तुलना में इस सत्र में 3,86,556 ज्यादा सदस्य बनाये गये हैं, जो 83.33 प्रतिशत ज्यादा है।
प्रकाश जोशी ने कहा कि संगठन की चुनावी प्रक्रिया सतत् जारी है । प्रखंड स्तर की चुनावी प्रक्रिया हो चुकी है । उन्होंने कहा कि 23 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक जिला संगठन की गठन की प्रक्रिया चलने वाली है।इसके लिए एपीआरओ (सह निर्वाचन पदाधिकारी) एवं डीआरओ (जिला निर्वाचन अधिकारी) जिलवार दौरा भी करेंगे। पूरी चुनावी प्रक्रिया का संचालन बिल्कुल पारदर्शी तरीके से हो रहा है। उन्होंने बताया कि सांगठनिक रूप से कूल 319 प्रखंडों में अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के तौर पर 957 को चयन किया गया है जिलावार 6 डेलीगेट के तौर पर 319 प्रखंडों में 1914 लोगों को चयनित किया गया है। इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जिलावार डीआरओ एवं 160 बीआरओ की टीम ने लगातार लगी रही। जिला स्तर तक सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया अगस्त माह तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर,प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, डिजिटल सदस्यता प्रभारी पप्पू अजहर रवानी भी उपस्थित थे।