झारखंड चैंबर चुनाव की सुगबुगाहट शुरू, बिछ रही बिसात, सितंबर के दूसरे सप्ताह में हो सकता है चुनाव
रांचीः फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉर्मस कार्यकारिणी के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। चुनाव सितंबर के दूसरे सप्ताह में हो सकता है। इसके लिए बिसात बिछायी भी जा रही है। कार्यकारिणी के सदस्यों के अनुसार चैंबर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। कई पूर्व अध्यक्ष भी टीम तैयार करने के लिए सलाह मश्वीरा भी दे रहे हैं। चुनाव को लेकर जल्द ही चुनाव कमेटी की घोषणा भी की जायेगी. टीम बनाने और टीम को लीड करने की जुगत में सभी लगे हुए हैं। अंदरखाने की खबर भी यही बता रही है कि इस बार एक अलग तरीके की टीम तैयार की जाएगी। वर्तमान कार्यकारिणी के एक सदस्य ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नई टीम के लिए जुझारू सदस्यों को चुनाव में उतारा जाएगा। न एसी में बैठने वाले पदाधिकारियों को। बहरहाल चुनाव में वाद विवाद तो चलता ही रहता है। जल्द ही चुनाव की तिथि की घोषणा की जाएगी।

