झारखंड पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर 24 मार्च को झारखंड बंद
रांचीः झारखंड पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक संगठनों की ओर से 24 मार्च को झारखंड बंद की अपील कर दी गई है। हालांकि झारखंड सरकार की ओर से अभी तक इस बंद के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
जानकारी के अनुसार, झारखंड बंद की अपील पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की ओर से की गई है। बीते दिनों रांची के धुर्वा स्थित विधायक क्लब सभागार में इस संगठन की बैठक हुई थी। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री लालचंद महतो इस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने ही बैठक में 24 मार्च को झारखंड बंद की घोषणा कर रखी है। पूर्व मंत्री का कहना है कि पिछड़ा वर्ग को आबादी के अनुपात में आरक्षण मिलना चाहिए। चूंकि हेमंत सोरेन सरकार इसके लिए कोई पहल नहीं कर रही है, इसलिए उन्होंने झारखंड बंद की अपील की है। उस दिन बड़ी संख्या में आरक्षण समर्थक सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। यातायात ठप रखेंगे। दुकानें बंद रखी जाएंगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि आरक्षण संबंधित मांग के प्रति सरकार का ध्यान खींचने के लिए पिछड़ी जातियों द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है।पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि जब तक आरक्षण संबंधित मांग नहीं मान ली जाती है, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

