जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने मंत्री आलमगीर आलम को सौपा ज्ञापन
रांची: 2016 जेटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही नियुक्ति की मांग की है।
अभ्यर्थियों ने कहा कि हमलोगों को सात वर्षों से नियुक्ति से वंचित रखा गया है। ऊपर से सरकार घटे हुए वेतनमान के साथ सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली लागू करने का प्रयास कर रही है तो चुकी हमने 2012 की शिक्षक नियुक्ति नियमावली के आधार पर जेटेट परीक्षा पास की है तो हम राज्य भर के पारा शिक्षक एवं गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी नई सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली को सिरे से खारिज करते हुए कड़ा विरोध करते हैं। साथ ही राज्य सरकार से मांग करते हैं कि नियमानुसार शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 को पुर्नजीवित करते हुए हमें मेरिट लिस्ट के आधार पर हमारी सीधी नियुक्ति की जाए। अभ्यर्थियों ने कहा कि शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव पारा शिक्षकों की बहाली करने की बात कर रहे हैं। जबकि हम लोगों ने जेटेट उत्तीर्ण किया है और पहले हम लोगों की नियुक्ति किया जाना चाहिए। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो हम लोगों को चयन परीक्षा परीक्षा देने की बात करते हैं। इसके बाद ही पारा शिक्षक बनाए जाने की बात करते हैं।
वहीं महिला अभियार्थी ने कहा कि सात साल गुजर चुका है,अब कहां जाएं। हम लोगों की नियुक्ति किया जाना चाहिए। इसी उम्मीद से मंत्री को ज्ञापन दिया है। इस अवसर पर अध्यक्ष कुणाल दास,परिमल कुमार,रवि प्रकाश सहित कई अभ्यर्थियों ने मंत्री के समक्ष अपनी बातों को रखा