भाजपा कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन, सोशल मीडिया को सशक्त बनाने पर चर्चा

खूंटी: जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में शंखनाद अभियान के तहत सोशल मीडिया विभाग को सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए जिलास्तरीय सोशल मीडिया विभाग का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सोशल मीडिया को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया संयोजक राहुल अवस्थी एवं शंखनाद अभियान के खूंटी जिला प्रभारी राहुल शाहदेव ने प्रशिक्षण दिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक राहुल अवस्थी ने कहा कि सोशल मीडिया को मजबूत एवं प्रभावी टीम के साथ पार्टी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का रूप बदलता जा रहा है। इस बदलाव के साथ अपनी कार्यपद्धति को लगातार बदलना है। लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर युवा शक्ति का है, युवा शक्ति सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय है। युवाओं के बीच अपनी बात पहुंचाने का सोशल मीडिया ही सबसे बेहतर तरीका है।
जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता जी ने कहा कि सोशल मीडिया लोगों तक अपनी आवाज़ और अपनी किये गये कार्यो को पहुँचाने का ससक्त माध्यम है। विपक्षी दलों की ओर से सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार व भाजपा के खिलाफ फैलाए जाने वाले दुष्प्रचार के जवाब के लिए मजबूत साक्ष्य के साथ करारा जवाब दें। सोशल मीडिया जिला प्रभारी राहुल शाहदेव जी ने कहा कि देश में मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष में हुए सकारात्मक बदलाव की सच्ची तस्वीर हर हाल में जनता तक पहुंचनी चाहिए। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ज्यादा ताकतवर मंच और कोई नहीं हो सकता है। इसलिए अपने मंडलों के सोशल मीडिया टीम को मजबूत करें।
कार्यक्रम को जिला महामंत्री बिनोद नाग ने भी सम्बोधन किया। मंच संचालन जिला सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जयसवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन सोशल मीडिया सह प्रभारी महावीर राम ने किया। इससे पूर्व संगठन के पथ प्रदर्शक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एवं पं दिन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तत्पश्चात सामुहिक रूप से राष्ट्र गीत बन्दे मातरम् गायन किया गया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संजय साहू, आइटी संयोजक गुलाब महतो, अमित कश्यप, अर्जून पहान टिबु नाग सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *