जाति आधारित जनगणना को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाली आभार यात्रा

अररिया गणादेश:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाति आधरित जनगणना कराये जाने के निर्णय का जदयू कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए शनिवार को आभार यात्रा कार्यक्रम किया।जिसमें जदयू के जिलाध्यक्ष आशीष पटेल की अगुवाई में जदयू के कार्यकर्ताओं ने चांदनी चौक से आभार यात्रा निकाला,जो पूरे शहर का भ्रमण किया।जदयू कार्यकर्ताओं ने जाति आधारित जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में जमकर नारेबाजी लगाई और सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया।आभार यात्रा कार्यक्रम में बड़ी संख्या म जदयू के कार्यकर्ताओं ने हाथ मे पार्टी का ध्वज टांगते हुए भाग लिया।मौके पर जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा,जिला परिषद अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम,शगुफ्ता अजीम,सुनील कुमार चंद्रवंशी,रमेश सिंह,गुड्डू अली,रमेश कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौंजुद थे।
मौके पर मौजूद जिला परिषद अध्यक्ष एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव आफताब अजीम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूरद्रष्टा है और उसके नेतृत्व में बिहार लगातार प्रगति कर रहा है।उन्होंने कहा कि कई ऐसी योजनाएं हैं,जो बिहार से शुरू हुआ और फिर उसका अनुसरण देश के अन्य राज्यों ने किया।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाति आधारित जनगणना के फैसले का स्वागत किया है और कहा कि इस जनगणना से स्पष्ट हो जायेगा किस जाति के लोग सामाजिक और आर्थिक स्तर पर अभी तक पिछड़े हुए हैं।जिलाध्यक्ष आशीष पटेल ने भी जाति आधारित जनगणना को बिहार में शुरू किए जाने के फैसले को ऐतिहासिक फैसला करार दिया और समाज के हरेक वर्गों का उत्थान के दिशा में सकारात्मक प्रयास में सरकार को सहयोग प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *