मनिका प्रखंड के खिराखाड़ गांव में जनता दरबार सह विकास मेला कार्यक्रम का आयोजन

लातेहार: मनिका प्रखंड के ग्राम खिराखाड़ में बुनियादी सुविधाएं बेहतर करने तथा आदिम जनजाति लोगों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार लाने की दिशा में जिला प्रशासन सतत प्रयासरत है। इसी क्रम आज पंचायत बिसुनबांध के ग्राम खिराखाड़ में प्राथमिक विद्यालय नेवाड़ में जनता दरबार सह विकास मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार गौरव ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
उपायुक्त ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। आमजनों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन के द्वारा मनिका प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्राम खिराखाड़ में जनता दरबार सह विकास मेला का आयोजन किया गया है। इस विकास मेला में विभिन्न विभागों के द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन प्राप्त करने हेतु स्टॉल लगाया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा विभागों के द्वारा लगाये गए स्टॉल में जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ लें। जिला प्रशासन सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचकर आमजनों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि युवाओं के विकास के लिए युवक व युवतियों को प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का विशेष जोर है कि बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराए जा सकें।
उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया एंव योजना का लाभ उठाकर जीवन स्तर में सुधार लाने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी ग्रामीणों की समस्या है उसे ससमय पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि एक भी समस्या ग्रामीणों के अधूरे रह जाएंगे तो जनता दरबार का उदेश्य पूर्ण नहीं होगा। ऐसे में अपनी समस्याओं को संकलित कर बीडीओ को दें, जिला स्तर से मॉनिटरिंग करते हुए आपके बुनियादी समस्याओं के समाधान तथा सुविधाओं को धरातल पर लाने का प्रयास किया जाएगा। उपायुक्त ने ग्राम खिराखाड़ के खरवार जनजाति व परहिया आदिमजनजाति लोगों की आवश्कता एवं समस्या के समाधान के लिए उनके आवेदन तैयार कराने, फॉर्म भराने में सहयोग कर प्रखंड और जिला मुख्यालय तक पहुंचाने का निर्देश दिया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस जनता दरबार सह विकास मेला के माध्यम से सुदूरवर्ती गांव खिराखाड़ के ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभांवित करने के लिए उन्हें योजनाओं से जोड़ा जाएगा। सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीण जानकारी के आभाव में योजना के लाभ से वंचित ना रहें यह सुनिश्चित करने के लिए आज पूरा जिला प्रशासन यहां आप सभी के बीच उपस्थित है। आप सभी बेझिझक अपनी समस्याओं को रखें। यह दौरा इस उद्देश्य से है कि खिराखाड़ गांव की समस्याओं को समझ सकें तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ले सकें। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है, जरूरी है कि खरवार जनजाति व परहिया आदिमजनजाति परिवार खुद भी आगे आकर योजनाओं के विषय में जागरूक हों तथा लाभ लें।
इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने व उनसे निरंतर संपर्क बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।*
इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सुदूर खिराखाड़ ग्राम के टोला में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *